jokes

      
                                    

पठान ने अपने मोहल्ले मेँ रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा .. .. .. बात पँचायत तक पहुँच गई .. .. पँचायत मेँ पठान से पूछा गया कि तुमने इस आदमी को क्यों मारा ? .. .. पठान – ये आदमी पुरे मोहल्ले मेँ कहता रहता है अच्छे काम करो तुम्हेँ जन्नत मिलेगी . .. .. सरपंच – तो ठीक ही तो कहता है ये .. .. .. अब पिटने की बारी सरपँच की थी .. .. .. अब सरपँच को क्योँ मारा ? .. .. पठान ने बताया – ओये “जन्नत” हमारी बेगम का नाम है !

चाहे सारा जग रूठ जाए मुझे इसकी परवाह नहीं, बस मेरी 'माँ'... . . . . . . .. . . . . . . . .. . . . . . . . . . . . . . की बहू नहीं रूठनी चाहिए ।

संता ऑफिस जाने के लिए अपने तीसरे माले के फ़्लैट से नीचे आ गया तब उसे ध्यान आया कि वह मोबाइल और रुमाल तो ऊपर ही भूल आया है. : उसने नीचे सड़क से ही अपनी पत्नी को आवाज़ लगाईं : – “अजी सुनती हो … मेरा मोबाइल और रुमाल टेबल पर रखे रह गए है, ज़रा नीचे फेंक देना!” : पत्नी – “पहले मोबाइल फेंकूँ या रूमाल ?” : संता – “मोबाइल ही फेंक दो …” : पत्नी ने मोबाइल फेंका पर संता उसे कैच नहीं कर पाया और वह सड़क पर गिरकर टूट गया. : संता जोर से चिल्लाया – “रुक जाओ ! रूमाल मत फेंक देना … मैं ऊपर ही आ रहा हूँ लेने !!

एक बड़े व्यापारी ने अपने मुंशी को बुलाकर कहा, श्याम तुम्हें यहां नौकरी करते हुए चालीस साल हो गए? श्याम- जी हां। व्यापारी- हम तुम्हारे काम से बहुत खुश हैं और तुम्हारे लिए कुछ करना चाहते हैं। श्याम (खुश होते हुए)- जी मालिक जरूर। व्यापारी- ठीक है, तो अब हम तुम्हें श्याम न कहकर श्यामबाबू कहा करेंगे।

ये ऑनलाइन शॉपिंग वाले भी न 1500 रूपये वाले फोन के इतने फीचर बता देते हैं की iphone वाला भी अपना सर दीवार पर दे मारता हैं -

   1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | ..... 25