jokes

      
                                    

भीड़ भरी बस में सफर करते समय एक खूबसूरत युवती का पांव बुजुर्ग व्यक्ति के पांव पर पड़ा। युवती बोली- सॉरी। बुजुर्ग ने उसकी ओर देखते हुए कहा- मेंशन नॉट। थोड़ी देर बाद एक युवक वहां से निकलने लगा तो उसका पांव भी उसी बुजुर्ग के पांव पर पड़ा। युवक बोला- सॉरी। बुजुर्ग- अंधा है क्या? युवक बोला- मेरे सॉरी बोलने में कुछ गलत बात थी क्या?

गर्लफ्रेंड - मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो ? बॉयफ्रेंड - तुम्हारी पसंदीदा चोकलेट खा लेता हूँ ...... और तुम क्या करती हो मेरी याद आये तब..... गर्लफ्रेंड - मैं भी 'विमल' खा लेती हु...

एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे। उसने कभी पत्नी के हाथ के बने खाने की तारीफ नहीं की। निर्मल बाबा ने उसे सलाह दी पत्नी के खाने की तारीफ करो, कृपा होगी। बाबा की सलाह असर कर गई। घर आते ही उसने खाना खा कर पराठों की जम कर तारीफ की। पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर कर पीटने के बाद बोली, '20 साल में कभी मेरे हाथ के बने खाने की तारीफ नहीं की, और आज पड़ोसन ने पराठे भेज दिए तो तुम्हें जिंदगी का मजा आ गया।' हो गई बाबा की कृपा।

जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं, हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें

बुलेट वाला स्कूटी वाली से: "कभी बुलेट चलाई है" लडकी स्कूटी तेज़ करके आगे नीकल गई। लडका बराबर में आकर "कभी बुलेट चलाई है" लडकी Slow हो गयी। आगे जाकर लड़के का एक्सीडेंट हो गया!! लडकी:- और चला ले बुलेट। लडका:- कमीनी बंदरिया यही तो पूछ रहा था चलाई है तो बता दे Break कैसे लगाते है..

   1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | ..... 25